Sorry! JavaScript is disabled in your browser. To get the best user experience on our website you should enable it.

इरेक्टाइल डिसफंक्शन डॉक्टर | +91-8010977000 | Erectile Dysfunction Doctor jangpura

5 years ago

ID: #14636

Listed In : Health & Beauty

Business Description

क्या आप इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए जंगपुरा में सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक डॉक्टर की तलाश में हैं? यदि हा तो सम्पर्क कीजिए डॉ मोन्गा क्लिनिकमें, यह क्लिनिक इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए सबसे अच्छा उपचार प्रदान कर रहा है, जैसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए योग, इरेक्टाइल डिसफंक्शन दवाएं, इरेक्टाइल डिसफंक्शन लक्षण, इरेक्टाइल डिसफंक्शन परीक्षण, इरेक्टाइल डिसफंक्शन आयुर्वेदिक चिकित्सा, इरेक्टाइल डिसफंक्शन के कारण, इरेक्टाइल डिसफंक्शन के आयुर्वेदिक उपचार, इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए आयुर्वेदिक उपचार, इरेक्टाइल डिसफंक्शन डॉक्टर, इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ मौजूद हैं। अधिक जानकारी के लिए हमें कर सकते हैं या फिर कॉल पर भी नियुक्ति बुक करा सकते हैं| + 91-8010977000 और + 91-9999219128. आप अपनी नियुक्ति ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर जाएं https://www.drmongas.com/case-studies-erectile-dysfunction/ सेक्स के दौरान या उससे पहले पेनिस में इरेक्शन या (तनाव) के खत्म हो जाने को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कहते हैं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन कई तरह का हो सकता है। कुछ लोगों को बिल्कुल भी इरेक्शन न हो, कुछ लोगों को सेक्स के बारे में सोचने पर इरेक्शन हो जाता है, लेकिन जब सेक्स करने की बारी आती है, तो पेनिस में ढीलापन आ जाता है। इसी तरह कुछ लोगों में पेनिस वैजाइना के अंदर डालने के बाद भी इरेक्शन की कमी हो सकती है। इसके अलावा, घर्षण के दौरान भी अगर किसी का इरेक्शन कम हो जाता है, तो भी यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की निशानी है। इरेक्शन सेक्स पूरा हो जाने के बाद यानी इजैकुलेशन के बाद खत्म होना चाहिए। कई बार लोगों को वहम भी हो जाता है कि कहीं उन्हें इरेक्टाइल डिस्फंक्शन तो नहीं । सीधी सी बात है कि आप जिस काम को करने की कोशिश कर रहे हैं, वह काम अगर संतुष्टिपूर्ण तरीके से कर पाते हैं तो सब ठीक है और नहीं कर पा रहे हैं तो समस्या हो सकती है। जिन लोगों में यह दिक्कत पाई जाती है, वे चिड़चिड़े हो सकते हैं और उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी कम हो सकता है। वजह: इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह (शारीरिक) और( मानसिक ) भी हो सकती है अगर किसी खास समय इरेक्शन होता है और सेक्स के समय नहीं होता, तो इसका मतलब यह समझना चाहिए कि समस्या मानसिक स्तर की है। खास समय इरेक्शन होने से मतलब है- सुबह सोकर उठने पर, पेशाब करते वक्त, मास्टरबेशन के दौरान या सेक्स के बारे में सोचने पर। अगर इन स्थितियों में भी इरेक्शन नहीं होता तो समझना चाहिए कि समस्या शारीरिक स्तर पर है। अगर समस्या मानसिक स्तर पर है तो साइकोथेरपी और डॉक्टरों द्वारा बताई गई कुछ सलाहों से समस्या सुलझाई जा सक्ती है। शारीरिक वजह ये चार हो सकती हैं : चार छोटे एस (S) बड़े एस यानी सेक्स को प्रभावित करते हैं। ये हैं : शराब, स्मोकिंग, शुगर और STRESS । हॉर्मोंस डिस्ऑर्डर्स इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की एक खास वजह है। 1. पेनिस के सख्त होने की वजह उसमें खून का बहाव होता है। जब कभी पेनिस में खून के बहाव में कमी आती है तो उसमें पूरी सख्ती नहीं आ पाती और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि शुरू में तो पेनिस के अंदर ब्लड का फ्लो पूरा हो जाता है, लेकिन वैजाइना में एंटर करते वक्त ब्लड का यह फ्लो वापस लौटने लगता है और पेनिस की सख्ती कम होने लगती है। 2. नर्वस सिस्टम में आई किसी कमी के चलते भी यह समस्या हो सकती है। यानी न्यूरॉलजी से जुड़ी समस्याएं भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह हो सकती हैं। 3. हमारे दिमाग में सेक्स संबंधी बातों के लिए एक खास केंद्र होता है। इसी केंद्र की वजह से सेक्स संबंधी इच्छाएं नियंत्रित होती हैं और इंसान सेक्स कर पाता है। इस सेंटर में अगर कोई डिस्ऑर्डर है, तो भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन हो सकता है। 4. कई बार लोगों के मन में सेक्स करने से पहले ही यह शक होता है कि कहीं वे ठीक तरह से सेक्स कर भी पाएंगे या नहीं। कहीं पेनिस धोखा न दे जाए। मन में ऐसी शंकाएं भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की वजह बनती हैं। इसी डर की वजह से लॉन्ग-टर्म में व्यक्ति सेक्स से मन चुराने लगता है और उसकी इच्छा में कमी आने लगती है।

No Review.

Please login / register to add your review.